उदयपुर। साई तथा एसएसपीएफ के तत्वावधान में व एम डी एस की मेजबानी मे खेली जा रही पेसिफिक क्लस्टर अण्डर -15 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए पहले मैच मे सेन्ट पॉल स्कूल ने विद्याभवन स्कूल को 8 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्याभवन स्कूल की पूरी टीम मानव की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के सामने मात्र 52 रन बना पाई। विद्या भवन स्कूल का कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नही पहुँच पाया। सेन्ट पॉल के मानव ने 5 तथा निशान्त कच्छावा ने 2 विकेट लिये।जवाबी पारी खेलने उतरी सेन्ट पॉल ने लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सेन्ट पॉल के निशान्त कच्छावा ने नाबाद 25 रन बनाये। सेन्ट पॉल स्कूल के मानव को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।दूसरे मैच मे नोबल इन्टरनेशनल ने रॉकवुड्स स्कूल को 10 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉकवुड्स स्कूल की पुरी टीम मात्र 50 रन ही बना पाई। नोबल इन्टरनेशनल के लक्षित कुमावत, विश्वास चौबीसा तथा विनित माहेश्वरी ने 2-2 विकेट लिये। नोबल इन्टरनेशनल ने लक्ष्य बिना विकेट गंवाये प्राप्त कर लिया।विश्वास चौबीसा ने नाबाद 23 रन बनाये। विश्वास चौबीसा को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इन दोंनो खिलाड़ीयों को पुरस्कार शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता ने प्रदान किया।