नववर्ष में कुलपति प्रो. एसएस. सारंगदेवोत ने जताया संकल्प
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि नववर्ष में सभी विभागों में रिसर्च और इन्वीटेशन प्रोग्राम पर जोर दिया जाएगा। साथ ही ओरियेन्टेशन के लिये भी विशेष योजना बनाई जाएगी। शिक्षा के नए आयामों की तलाश के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि वर्ष 2015 में विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में 52 ओरियन्टेशन, रिफेशर कोर्स, अर्न्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यशाला एवं सेमीनार का आयोजन किया गया।
ये है भावी योजनाएं : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि वर्ष 2016 में विद्यापीठ के विभिन्न विभागों तथा जन शिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के अन्तर्गत संचालित दस जन भारतीय केन्द्रों पर नई योजगार परख योजनाओं को लागू किया जाएगा।
प्लेसमेन्ट शिविर : जन भारती केन्द्रों पर छह माह की अवधि में जिला रोजगार कार्यालय के साथ मिलकर रोजगार शिविर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि इसमें 8 से 10वी पास लोगों के लिये स्कीम डेवलपमेन्ट रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
नशामुक्ति तथा सामाजिक सरोकार अभियान- इस योजना के तहत सभी केन्द्रो पर नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जायेगा । साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्कील डेवलपमेन्ट सम्बन्धि अभियान चलायें जायेगे इससे ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के बुजुर्गो को चिकित्सक, काउंसलिंग कर नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करेंगे। जरूरत होने पर रोगी को नशा मुक्ति केन्द्र या अस्पताल में भी भर्ती किया जाएगा।
बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष कक्षाए- इसे शहरी क्षेत्रों से चिकित्सकों को बुलाकर जन भारती केन्द्रों पर हफ्ते में एक बार व्याख्यान करवाया जायेगा । जब कि विद्यापीठ कार्यकर्ता रोज किसी नये विषय पर ग्रामीणों को जानकारी देंगे। इसमें बालिकाओं में आयरन की कमी, मासिक धर्म एवं प्रसव से जुडी जानकारियां एवं सावधानिया शामिल होगी तथा शिविर भी लगाये जाएंगे।
समेकित कृषि एवं कम्पयूटर शिक्षा – समेकित कृषि के अन्तर्गत पशु पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, कृषि कार्य से जुडी सभी जानकारियां किसान एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे जहॉ विषय विशेषज्ञों, ग्रामीणों को जानकारी देंगे। अभी बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा, ब्यूटी पार्लर, इन्टीरियर डेकोरेशन सम्बन्धी कोर्स भी कराये जा रहे हैं।