अश्लील डांस कर रहे थे युवक-युवतियां,जमानत पर छोड़ा
उदयपुर। सहेलियों की बाड़ी रोड़ पर स्थित तहखाना रेस्टोरेंट और बार में शुक्रवार रात्रि को चल रही एक बर्थडे पार्टी में हो रहे अश्लील डांस और शराब पार्टी में से पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि सहेलियों की बाड़ी रोड़ पर स्थित तहखाना बार एण्ड रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही है। इसमें नृत्य हो रहा है और युवक-युवतियां शराब के नशे में हंगामा कर रहे है। इसमें संभाग भर के अलावा बाहर से भी युवतियों केा बुलाया गया है। इस सूचना पर डिप्टी गोपालसिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी भुपालपूरा चांदमल, पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान और कंट्रोल रूम का जाब्ता मौके पर गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट को चारों तरफ से घेरकर दबिश दी तो रेस्टोरेंट के अंदर युवक-युवतियां शराब पीए थे और तेज साउण्ड में नृत्य हो रहा था। अंदर प्रतापगढ़ डिप्टी गोपीचंद मीणा को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट में अश्लीिल डांस करते और शराब पीते हुए मीनापाड़ा निवासी दीपक राठौड़, सबलपुरा सुखेर निवासी विनोद गमेती, मोनिका कॉम्पलेक्स अंबामाता निवासी रणजीतसिंह, तीज का चौक निवासी धीरज तेली, अखेपुर झल्लारा निवासी प्रदीपसिंह, राताखेत निवासी रिजवान खान, कुंभानगर चित्तौड़ निवासी भरतकुमार राडोदिया, लौहार गली सूरजपोल प्रतापगढ़ निवासी वासुदेव ब्राह्मण, बड़ा बाग प्रतापगढ़ निवासी मजाहर रहमान, भोपालवाड़ी निवासी कपिश भल्ला, किशन पोल निवासी शाहरूख खान, वरड़ा निवासी किशनसिंह, डबोक निवासी पंकज शर्मा, झुंझुनूं निवासी नलिन अग्रवाल, सदर बाजार प्रतापगढ़ निवासी राजेश पोरवाल, नाड़ाखाड़ा बापूबाजार निवासी कैलाशसिंह, कोतवाली बांसवाड़ा निवासी संजय महाजन, आयड़ लौहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद अशरफ, रावजी का हाटा निवासी विजय सिंधी, कालका माता रोड़ निवासी मोहम्मद नदीम, खांजीपीर निवासी मोहम्मद उमर, आयड़ लौहार कॉलोनी निवासी शाहबाज हुसैन, आयड़ लौहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद आसिफ, कालका माता रोड़ निवासी वीरेन्द्र मीणा, मीनापाड़ा निवासी भरत साहू, राताखेत निवासी शादाब खान, आयड़ लौहार कॉलोनी निवासी आसिफ हुसैन, नाड़ाखाड़ा निवासी शुभम साहू, कोल्यारी निवासी हेमंत कुमावत, कालका माता रोड़ निवासी शीला राठौड़, किशनपोल निवासी जोया बानू, सवीना निवासी सुनीता हरिजन, गोवर्धनविलास निवासी केसर सालवी, किशनपोल निवासी कायानात, न्यू आरटीओ ऑफिस के पास निवासी राजकुमारी मीणा, प्रतापनगर निवासी सुनीता साहू, सेमारी निवासी कोमल लौहार, मुम्बई निवासी गुलनाज सैय्यद, सालमगढ़ प्रतापगढ़ निवासी पूजा उर्फ कामेरी मीणा, सैन्ट्रल एरिया निवासी माधुरी सेन, गुरू रामदास कॉलोनी निवासी मनीषा नागदा, सालमगढ़ निवासी अनिता मीणा, सालमगढ़ निवासी माया मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन सभी के परिजनों को सूचित किया। सुबह परिजनों के आने पर सभी को एडीएम के समक्ष पेश किया जहां से सभी को 10-10 हजार के जमानत मुचलके पर छह माह के लिए पाबंद कर जमानत पर छोड़ दिया गया।