उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन दशा हूमड़ समाज उदयपुर द्वारा आगामी 9 व 10 जनवरी को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का अन्तर्राष्ट्रीय पंचावा द्विवार्षिक अधिवेशन महाकुम्भ के रूप में आयोजित हााग। जिसमें देश-विदेश में निवासरत समामजन भाग लेंगे।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शाह ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि नयी सोच ,नये विचार के साथ हम एक है के उद्देश्य को लेकर इस अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा हूमड़ जैन समाज की ऐतिहासिक,सामाजिक एवं संास्कृतिक धरोहर को उजागर कर प्रत्येक हूमडज़न में समाज के प्रति ममत्व एवं जवाबदेही की भावना विकसित कर समाज को समग्र विकास की ओर अग्रसर करना है। समाज ने समाजजनों के लिए अल्प व दीर्घ अवधि के कार्यक्रमों,गतिविधियों का एवं योजनाओं का निर्धारण किया है। जिसमें अल्प अवधि में उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, विद्यार्थी असेसमेन्ट प्रोग्राम, नेत्रदान जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है। अल्प संख्यक के रूप में सरकार से लिने वाली सुविधाओं कोगांव-गांव एवं तहसील स्तर पर पंहुचाने के लिए अलग से प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे समाज के एक वर्ग के उत्थान के लिए समाजजनों द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय महामंत्री विपिन गांधी ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन दो सत्र होंगे जिसमें उद्घाटन सत्र में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विश्वहिन्दू परिषद के कार्यवाहक अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा, दिनेश खोड़निया,मुबंई के न्यायाधीश महेश फड़े, मुंबई के आयकर विभाग के उपायुक्त उमेश फड़े, बांसवाड़ा के समाजसेवी सुरेश सिंघवी, इन्दौर के चन्द्रकांत जोशी,कुर्दवाड़ी के सुहाष शाह,फलटन के मंगेश दोशी, दौण के सुशील शाह बतौर अतिथि शामिल होंगे। द्वितीय सत्र में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी,चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, कर्नाटकके बेलगाम के विधायक संजय पाटिल,मुबंई के कवि युगराज जैन,धरियावाद के प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन, उज्जैन के जिलाधीश कवीन्द्र कियावत, मध्यप्रदेश के धार जिले की जिलाधीश जया कियावत, उदयपुर के समाजसेवी शान्तिलाल वेलावत, फलटन के शान्ति काका गांधी, महाराष्ट्र के अकलूज के डॉ. सतीष दोशी, परतापुर के मोहन पीडारमीया, मुबंई के बिल्डर अशोक दोशी बतौर अतिथि भाग लेंगे।
उदयपुर के समाज के अध्यक्ष पवन कुमार जावरिया ने बताया कि इसी शाम को तीसरे सत्र के रूप में साधारण सभा का आयोजित की जाएगी जिसमें खुला मंच का आयोजन किया जाएगा। शाम को ही नाट्य भारती इन्दौर द्वारा भूल भूलैया नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा मिमिक्री कलाकार गोल्डन बुक रिकॉर्ड होल्डर दीपक नीमा द्वारा रंंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें 5 मिनिट में 55 कलाकरों की आवाज निकाली जाएगी।
मंत्री अमृतलाल बोहरा ने बताया कि रविवार 10 जनवरी को चौथा एवं अङ्क्षतम सत्र का आयोजन होगा जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन,पूर्व मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, श्री भारतीय दिगम्बर जैन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सेठी, उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर अनिल जैन,मुबंई के समाजसेवी शेलेन्द्र घीया, चैन्नई के श्री भारतीय दिगम्बर जैन महिला महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता,उदयपुर के सीए अजय शाह, एवं पुणे की सुजाता ताई बतौर अतिथि शामिल होंगे।
हीरालाल पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर समाज की नव प्रकाशित हूमड़ जैन दर्पण स्मारिका का मुबंई के अमित एवं दर्शना बडज़ात्या द्वारा तथा संकलित पुस्तक हूमड़ जीवन प्रवाह का जयकुमार एवं मणिबेन कारवंा द्वारा भी विमोचन किया जाएगा। समारोह में देश-विदेश से करीब डेढ़ हजार से अधिक समाजजनों के भाग लेनें की संभावना है।