उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेजबानी मे आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अतंमहाविद्यालयी महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन बुधवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी डीएस पाहवा ने किया।
खेल प्रभारी डॉ. निशा पण्डया ने बताया कि अंतरमहाविद्यालयी उदघाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा, चयनकर्ता चंदन सांचीहर व आब्जवर सीमा गुर्जर व ऑफिशियल हेमन्त वया थे। अध्यक्षता महेन्द्रपाल सिंह लिखारी ने की। पाहवा ने खिलाडियों को खेल भावना के साथ उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने किया। आरंभिक मैच विज्ञान महाविद्यालय व बी.एन. गर्ल्स कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें कड़े संघर्ष के साथ विज्ञान महाविद्यालय ने बी.एन. को 25-7, 25-11 से हराया। इसी प्रकार अन्य मैच में गुरू नानक ने विधि महाविद्यालय को 25-5, 25-11, कला महाविद्यालय ने सुयश कॉलेज राशमी को 25-15, 25-23 तथा बीएन राजसमन्द ने रेलमगरा कॉलेज को 25-10, 25-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल 7 जनवरी को खेला जाएगा।