उदयपुर। इनरव्हील भारत की पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा इनरव्हील क्लब सेवा कार्यो के जरिये हर उस जगह पर पंहुचने का प्रयास करती है जहंा बहुत कम लोग पंहुच पाते है। इनरव्हील क्लब महिलाओं को आर्थिक एवं मानसिक रूप से सशक्त करने हेतु स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु ऋण उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है।
वे आज इनरव्हील क्लब उदयपुर की मेजबानी में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की एक दिवसीय इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स इन्द्रधनुष के अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इनरव्हील क्लब आठ सूत्रीय शर्तो के साथ सेवा कार्यो को प्राथमिकता दे रही है जिसमें शौचालयों का निर्माण एवं ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों साक्षरता लाना है। गर्ग ने बताया कि इनरव्हील क्लब अब एडल्ट एज्यूकेशन के तहत खासतौर पर पूर्णरूप से निरक्षर ग्रामीण महिलाओं को शिक्षित कर उनकी दशा एवं दिशा सुधारने का कार्य कर रही है।
इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरपर्सन अनिता गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे भारत के 27 इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट में से यह एक मात्र ऐसी डिस्ट्रिक्ट है जिसने इस वर्ष 8 सूत्रीय शर्तो के साथ 26 हैप्पी स्कूलों का निर्माण किया है। इनरव्हील क्लब अब शहर में कार्यरत अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर सेवा कार्यो में ईमेज बिल्डिंग का कार्य कर रही है।
डिस्ट्रिक्ट सचिव पूनम गोयल ने बताया कि इनरव्हील क्लब मुख्य रूप से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सकूलों को गोद लेकर उनके सर्वागिंण विकास का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्कूल की स्थिति के साथ-साथ अध्ययनरत बच्चों की दशा एवं दिशा को भी सुधारने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर निवर्तमान एसोसिएशन अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन सुरजीत छाबड़ा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ.पुष्पा सेठ,कॉन्फ्रेन्स सचिव रेखा भाणावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।