सीए स्टुडेंट्स के लिए केकोफॉनी का आगाज, समापन आज
उदयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स की उदयपुर ब्रांच एवं सिकासा की उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय केकोफॉनी का आगाज शनिवार को सेक्टर 14 स्थित ब्रांच परिसर में हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन कुछ स्पर्धाएं हुई जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
उदयपुर शाखा के चेयरमैन ध्रुव शाह ने बताया कि शनिवार को एड मेड शो, स्टैण्ड अप कॉमेडियन, ग्लू द क्लू, फ्लेमलेस कुकिंग और वेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट के आयोजन हुए। उन्होंने बताया कि एड मेड शो में रिपब्लिक ग्रुप, डिजीटल ग्रुप एवं वी-5 ग्रुप, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में वैशाली खेतान, मोक्षिता बंडी एवं वैशाली मास्ता, स्टेण्ड अप कॉमेडियन भैरूलाल शर्मा, विनीत व्यास एवं आयुष कुरावत तथा फ्लेमलेस कुकिंग में माधुरी त्रिपाठी, मीनल माण्डावत एवं आस्था गोयल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
एड मेड शो के निर्णायक पलाश वैश्य, डॉ. राजीव बेराठी, फ्लेमलेस कुकिंग में मुकेश सोनी, स्टैण्ड अप कॉमेडियन में मनीष बम्ब, डॉ. मनु बंसल, सुनील लढ़ा, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में अंकिता वैश्य तथा संगीता बैराठी ने शिरकत की।
शाखा सचिव अदब बाबेल ने बताया कि रविवार सुबह की स्पर्धाएं सेक्टर 14 स्थित ब्रांच परिसर में ही होगी। दोपहर 3 बजे सीपीएस स्कूल के पास स्थित वृंदावन ग्रीन्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप डांस, स्टेज कंपेयरिंग, सोलो डांस, सोलो सांग, मिस्टर एवं मिस केकोफॉनी आदि स्पर्धाएं होंगी।
सिकासा की उदयपुर शाखा के चेयरमैन सुनील बड़ाला ने बताया कि आयोजन में कुल 700 से अधिक सीए-सीएस स्टुडेंट्स ने भाग लिया। ऐसे आयोजनों से सीए स्टुडेंट्स एवं फेकल्टीज को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना है। कार्यक्रम में ब्रांच मैनेजिंग कमेटी मेम्बर रोहन मित्तल का भी सहयोग रहा।