मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2016-सेवा प्रकल्प में योगदान
उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2016 के तहत सेवा प्रकल्प में परिषद की उदयपुर शाखा के तत्वावधान में महाप्रज्ञ विहार में रक्तदान शिविर लगाया गया।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि सुबह मुनि सुधाकर के सान्निध्य में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के आरंभ में मुनि सुधाकर ने मंगलपाठ सुनाया। शिविर सुबह 8.30 बजे से आरंभ हुआ जो दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में लोकमित्र ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया वहीं मातेश्वरी नर्सिंग टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं मार्बल एसोसिएशन का अपूर्व सहयोग रहा।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि परिषद की टीम उर्जावान अध्यक्ष सिंघवी के नेतृत्व में दिन-ब-दिन उत्तरोत्तर प्रगति कर रही हैं। सेवा प्रकल्पों में भी परिषद की टीम ने अखिल भारतीय स्तर पर अपना उल्लेखनीय स्थान दर्ज कराया है। इस दौरान तेरापंथी सभा के सचिव सूर्यप्रकाश मेहता भी मौजूद थे। सिंघवी ने बताया कि शिविर की व्यवस्था में सचिव अजीत छाजेड़, अभातेयुप समिति सदस्य अभिषेक पोखरना आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा परिषद के युवा साथियों ने कड़ी मेहनत की।