वार्षिक अधिवेशन एवं स्नेह मिलन समारोह, उत्कर्ष सेवा तथा शैक्षिक प्रतिभाओं का सम्मान
उदयपुर। गोगुन्दा जैन मित्र मण्डल का वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भुवाणा स्थित देवेन्द्र धाम में हुआ। इस अवसर पर जैन समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष सेवा प्रदान करने वाले 52 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। अगले दो वर्षों के लिए राजकुमार फत्ताववत को मंडल का अध्य5क्ष मनोनीत किया गया। उन्होंिने पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता को महिला मंडल का अध्य क्ष मनोनीत किया।
समारोह गौरव के रूप में उपस्थित डॉ. देव कोठारी ने उद्बोधन में कहां कि इस तरह के आयोजनों से आपस में सदभाव, समन्वय एवं मेलजोल में वृद्धि होती है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी चन्द्रसिंह मेहता ने कहा कि उदयपुर में गोगुन्दा क्षैत्र की अनैक प्रतिभाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित कर गोगुन्दा क्षेत्र को गौरवान्वित किया। विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता भंवर सेठ, रोशनलाल मेहता, भीमराज कोठारी ने भी सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया। मण्डल अध्यक्ष गणेशलाल मेहता ने सदस्यों के सहयोग के लिए कृत्यज्ञता ज्ञापित की। मंत्री अर्जुन लाल खोखावत ने गत वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष रोशन लाल कोठारी ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। वार्षिक अधिवेशन में मनोनयन समिति के संयोजक डॉ. देव कोठारी ने जन भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए आगामी दो वर्षो के लिए सक्रिय, ऊर्जावान तथा जैन समाज में विशिष्ट सेवा देने वाले श्री राजकुमार फत्तावत को आगामी दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। नव मनोनित अध्यक्ष फत्तावत ने गोगुन्दा क्षैत्र के सभी प्रतिनिधियों को आव्हान किया कि अपनी मातृभूमि के फर्ज को पुरा करने के लिए हमे सक्रियता से पूर्ण समन्वय के साथ कार्य को गति देनी होगी तथा फत्तावत ने मण्डल की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के रूप में उदयपुर की पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता के नाम की घोषणा की। आभार सहमंत्री ओमप्रकाश खोखावत द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन राजकुमार फत्तावत द्वारा किया गया।