उदयपुर। राजस्थान स्टेट कूडो एसोएिशन की ओर से राजस्थान कूडो मार्शल आर्ट का द्वितीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज निकटवर्ती काया गांव में चेम्पियनयशीप के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनरल चेम्पियनशीप पर उदयपुर की टीम ने लगातार दूसरे वर्ष कब्जा बरकरार रखा।
राजस्थान कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने बताया कि चेम्पियनयशीप में बीकानेर की टीम दूसरे स्थान पर रही। समापन एवं मेडल अवार्ड राजस्थान कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने बताया कि के मुख्य अतिथि कनाड़ा के प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय टेव स्टार एंव कूंग फू मास्टर सीफू जोएल हन्ना ने इस अवसर पर कहा कि एक सच्चा मार्शल आर्टिस्ट अपने मन,वचन एवं अभ्यास में श्रेष्ठ संतुलन को साधता है और वह कभी हारता है न थकता और इस शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में सफलता के इस सूत्र को उतारना चाहिये।
कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक मेहूल वोरा ने एक जापानी कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि बन्दर कभी भी पेड से गिर सकता है यह उस सिथति में संभव होता है जब वह पेड़ों पर रहना और दौड़-कूद का नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ता है। ठीक उसी प्रकार खिलाड़ी को जीवन में कभी भी हार से विचलित हुए बिना अपना अभ्यास जारी रखना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने केआईएफआई चेयरमेन अक्षय कुमार का संदेश पढक़र सुनाया और राजस्थान के सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
मेनारिया ने बताया कि इस चेम्पियश्नशीप में 6 जिलों के 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 40 प्रतिशत संख्या बालिकाओं की रही, जो गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक थी। समारोह में दो बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ कर देश का नाम रेाशन करने वाले गुजरात के नवसारी के कूडो प्रशिक्षक विस्पी कासद,महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमेन वाई.एस.भट्ट,आध्यात्म योग साधना दिल्ली के स्वामी आनन्द एवं मां भावना, केआईएफआई के तकनीकी निदेशक सेन्साई परसी बाहमानी सहित अनेक पदाधिकारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।
समारोह का मुख्य आकर्षण उदयपुर टीम प्रशिक्षक सेनसाए विपाश मेनारिया,एवं सेन्साए अक्षयराजसिंह जोधा की फूल कान्टेस्ट फाईट का जोरदार प्रदर्शन रहा। जयपुर कूडो टीम ने स्टीक काता एवं बीमानेर टीम का प्रयोग व प्रदर्शन, सराहनीय रहा।