उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काँलेज एंड हॉस्पिटल में 67 बर्षीय चित्तौडगढ निवासी घनष्याम व्यास का एक साथ पांच बीमारियों का ऑपरेशन करके एक अनूठा रिकार्ड बनाया है। दो घण्टे तक चले इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया सर्जरी विभाग के हेड डॉ. केसी व्यास, डॉ. गौरव वधावन डॉ. प्रकाश औदिच्य एवं अजय चौधरी की टीम ने।
डॉ. केसी व्यास ने बताया कि इस मरीज के तीन हर्निया जिसमें दो रिकरन्ट एवं एक नए हर्निया के साथ साथ गाल ब्लेडर में स्टोन एवं पेषाब की सकरी नली को चौडा करने के लिए आप्टिकल यूरीथ्रोंटॉमी और ब्लेडर नेक इंन्सीजन किया गया। सामान्यतः किसी भी मरीज के एक साथ दो ही बीमारियों के ही ऑपरेषन सम्भवं है लेकिन ये अपने आप में एक रिकार्ड है। डॉ. .व्यास ने बताया कि इस उम्र में एक ही मरीज के एक साथ पांच बीमारियों का ऑपरेशन करना बहुत ही रिस्की होता है। लेकिन पीएमसीएच में हाईटेक मॉडयुलर थियेटर एवं सभी संसाधनों के होने से इस तरह के जटिल ऑपरेषनों को करना अब सम्भव हो सका है।
गौरतलब है कि दातापति हनुमान मदिर के महन्त 96 बर्षीय दण्डीस्वामी महाराज का पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.के.सी.व्यास ने हर्निया का सफल ऑपरेषन किया था।