उदयपुर। मेवाड़ हाईटेक इंजिनियरिंग लिमिटेड द्वारा स्थापित किंगसन (महाराजा)ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन द्वारा 17 जनवरी को देबारी स्थित महाराजा कॉलेज के केम्पस में क्वालिटी एज्यूकेशन लीडरशिप मीट का आयेाजन किया जाएगा।
कॉलेज के चेयरमेन एवं निदेशक सीएस राठौड़ ने बताया कि इस सेमिनार में संभागाीय स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उद्योगपति भाग लेंगे। इस सम्मेलन में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के उपायों, उद्योगों एवं व्यापार में भूमिका, उद्योग एवं व्यापार जगत की शिक्षा से अपेक्षा आदि पर मंथन किया जाएगा। किंगसन ग्रुप इस अवसर पर उन सभी शिक्षिकों को सम्मानित करेगा जिनका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
राठौड़ ने बताया कि एक नई व सकारात्मक उर्जा के साथ शिक्षा के गिरते सतर को ऊचंा उठाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए महाराजा कॉलेज का अधिग्रहण किया। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को बेहतर प्लेसमेन्ट के साथ शिक्षा का ऊच्च तर देखने को मिलेगा। शिक्षा के बाजारीकरण एवं गिरते स्तर के कारण बेरोजगारों की लम्बी लाईन लग गयी है। इसी से व्यथित हो कर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होनें बताया कि महाराजा कॉलेज के मेनेजमेन्ट का अधिग्रहण शिक्षा एवं उद्योग के अन्तर को कम करने की दिशा में एक कदम है।