अगले माह से आरंभ होंगे कई कार्यक्रम, तेरापंथी सभा का वार्षिक अधिवेशन
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को तेरापंथ भवन में हुआ जिसमें गत वर्षों के कार्यों की जानकारी देने सहित आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। आरंभ में उर्जावान मुनि सुधाकर एवं मुनि यशवंत कुमार ने मंगल उद्बोधन दिया।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने समस्त संघीय संस्थाओं तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरे अध्यक्षीय कार्यकाल में संस्थाओं के साथ कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अपूर्व सहयोग किया गया जिनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस वर्ष का ड्रीम प्रोजेक्ट गुरु दर्शन एक्सप्रेस रहा जिसे कई कठिनाइयों के बावजूद हमने पूरा किया। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में निर्मल जैन का अपूर्व सहयोग रहा। देश की 547 सभाओं में प्रथम 13 में और उसके बाद वापस प्रथम 5 में शामिल होना उदयपुर तेरापंथी सभा के लिए गौरव की बात रही। कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों का सफलतापूर्वक संचालन भी हमारे लिए उल्लेखनीय है। प्रति माह द्वितीय रविवार को तेरापंथ भवन में लगने वाले चिकित्सा शिविर में खासी संख्या रहती है जहां डॉ. राजेन्द्र सामर अपनी सेवाएं देते हैं। तेरापंथ भवन में तुलसी आर्ट गैलरी का काम जोर-शोर से चल रहा है जो जल्द ही तैयार हो जाएगी। तेरापंथ भवन में ही लिफ्ट लगाने का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। राजस्थान विद्यापीठ के साथ मिलकर जल्द ही यहीं होम्योपैथिक केन्द्र चलाने का भी प्रस्ताव है।
फत्तावत ने बताया कि अगले माह से सभा के तत्वावधान में आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यशाला एवं आचार्य तुलसी वरिष्ठ नागरिक संस्थान कार्यशाला वापस आरंभ की जाएगी। 13 फरवरी को उदयपुर में साधु-संतों के करीब आठ सिंघाड़े रहेंगे जिन्हें एक स्थान पर लाने की आचार्य प्रवर से विनती की जाएगी। 13 फरवरी को ही किशनगंज (बिहार) में मर्यादा महोत्सव होगा। उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मई में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का विशाल अधिवेशन होगा जिसमें देश के साथ बाहर से भी युवा आएंगे। फत्तावत ने बताया कि इस वर्ष से संघहित में कार्य करने के लिए तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने वर्ष भर सहयोग के लिए समस्त मीडिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
फत्तावत ने बताया कि अधिवेशन में महाप्रज्ञ विहार के जीर्णोद्धार का काम कराने सम्बन्धी प्रस्ताव भी पारित किया गया। यहां नवनिर्मित महाश्रमण सभागार का उद्घाटन भी शीघ्र कराया जाएगा। तेरापंथ मंदिर में जलमंदिर का उदघाटन भी शीघ्र किया जाएगा। यहां तीसरी मंजिल का कार्य चल रहा हैं। आंतरिक अंकेक्षक एससी पोरवाल एंड कंपनी को नियुक्त करने का निर्णय किया गया।
अधिवेशन में पूर्व बैठक की कार्यवाही का वाचन उपाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने किया। वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री सूर्यप्रकाश मेहता ने प्रस्तुत किया। आय-व्यय की स्थिति का ब्यौरा कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंघवी ने बताया। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अजीत छाजेड़, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, ज्ञानशाला संचालक सुनीता बैंगानी ने भी अपने अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुख्य परामर्शक छगनलाल बोहरा, संरक्षक शांतिलाल सिंघवी एवं ज्ञानशाला संयोजक फतहलाल जैन ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा, स्मृति चिन्ह एवं साहित्य भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में अर्जुन खोखावत, ओम खोखावत, प्रदीप सोनी भी मौजूद थे। आभार सुबोध दुग्गड़ ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल लोढ़ा, पारमार्थिक शिक्षण संस्थान के मंत्री बजरंग जैन, मदन तातेड़ ने भी विचार व्यक्त किए।