विद्यापीठ के एलएमटीटी में खेलकूद शुरू
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत एवं प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने किया।
स्पोर्ट्स बोर्ड के संतोष लाम्बा एवं रोहित कुमावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट, बालीबाल, एथेलेटिक, बेड बिनटन एवं कैरम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि खेल खिलाड़ियों की आत्मा होती है और खेल की जो भावना होती है वो आत्मा का श्रंृगार होता है। इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। समारोह का संचालन रोहित कुमावत ने किया व धन्यवाद संतोष लाम्बा ने दिया। इस अवसर पर डॉ. शाहिद कुरैशी, दिपेश भट्, पुनित पण्ड्या, अमित देव ने भी सहयोग किया।