प्रथम नाहर जैन प्रदेश सम्मेलन
उदयपुर। नाहर जैन का प्रदेश स्तरीय प्रथम दो दिवसीय सम्मेलन बिजयनगर के बाफना जयनतीर्थ में आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के संकल्प के साथ ही समाजहित में चार प्रकल्पों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उदयपुर के अनिल नाहर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में राज्य के 22 जिलों 1150 समाजजनों ने भाग लिया। इसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के संकल्प के साथ ही चार नये प्रकल्प शुरू करने की। जिसमें स्वनिणर््ज्ञय जिातिया गोत्र बन्धुओं के लिए मेडीकल,उच्च शिक्षा एवं विधवा हेतु सहायता तथा देश के सभी नाहर उद्योगतियों का आव्हान किया गया कि वे अपने यहंा स्वगौत्र बन्धुओं नौकरी उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दें। उदयपुर से 150 से अधिक समाजजनों ने भाग लिया।
नाहर ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र दक, सम्मानित अतिथि चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश सालेचा थे जबकि अध्यक्षता चैन्नई के उद्येागपति एवं समाजसेवी सायरचंद नाहर ने की। सम्मेलन के मुख्य वक्ता इन्दौर के प्रवीण नाहर थे।