उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर विभाग में पूर्व कैंसरग्रस्त रोगियों के लिए कैंसर सर्वाइवरशिप प्रोग्राम गीतांजली सभागार में हुआ। प्रोग्राम की थीम ’न्यू बिगिनिंग्स थी। इसमें कैंसरमुक्त रोगियों ने सामान्य ज़िदगी में लौटने की प्रस्तुंति दी।
मुख्य अतिथि एएसपी उमेश ओझा व कैंसरमुक्त कई रोगियों ने दीप प्रज्जवलन कर आयोजन की शुरूआत की। ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ आरके नाहर, सीईओ अंकित अग्रवाल व डीन डॉ एफएस मेहता सहित कैंसर विभाग के सभी चिकित्सक मौजूद थे। 94 वर्षीय पूर्व कैंसर रोगी प्रोफेसर बहुगुणा ने स्वयं की कैंसर कहानी बयां करते हुए कैंसर पीडितों के मनोबल को बढ़ाया कि वे इस उम्र में कैंसर से लड़ सकते हैं, तो किसी भी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए। 6 वर्षीय भरत ने ’तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो’ गाना गाया। गले के कैंसर से मुक्त हुए रोगी मदन नायक ने बताया कि किस तरह उन्हें लगता था कि वे कैंसर के कारण ज़िदगी भर बोल नहीं पाएंगे लेकिन उपचार से वे ठीक हो गए। वे आज सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। कैंसर रोगी दीपेंद्र सिंह ने ’अफग़ान जलेबी’ व जाह्नवी ने ’चिटिया कलइयां’ गानों पर नृत्य कर दर्शकों का मन गद्गद् कर दिया। डॉ. सचिन अर्जुन जैन ने कैंसर से लड़ने के लिए रोगियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के कार्डिनेटर डॉ. शंकर थे।