युवतियों के लिए सक्षमीकरण सेमिनार
भारतीय जैन संघटना और जीतो महिला विंग का साझा आयोजन
उदयपुर। स्कूली शिक्षा पूर्ण कर कॉलेज शिक्षा में जाने वाली युवतियों को कैसे अपने माता-पिता से संवाद कायम रखें, परिवार में कैसे जीएं, मीडिया-मोबाइल-इंटरनेट के दुष्परिणामों से बचते हुए जमाने के साथ चलने के तरीकों पर ध्यान देना होगा। प्रत्येक दिन अपेक्षा के साथ आरंभ होता है और शाम को अपेक्षा पूर्ण हो या नहीं, लेकिन अनुभव अवश्य दे जाता है।
ये विचार अकोला (महाराष्ट्र) से आए एडवोकेट कुशल जैन ने व्यक्त किए। वे रविवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में सकल जैन समाज के उत्थान के लिए गठित भारतीय जैन संघटना और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन महिला विंग के साझे में युवतियों के सक्षमीकरण के लिए 21 वीं सदी में सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के तरीके विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ्रेंण्ड्स कैसे रखें, इसका चयन हमें ही करना है। तीन दिन बाद प्रशिक्षण समापन पर हम आपके मुंह से सुनेंगे कि आपने क्या प्राप्त किया?
जीतो उदयपुर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने कहा कि पारंपरिक विवाह व प्रेम विवाह के गुण-दोषों का पूर्व आकलन कैसे करें, दामिनी के इस दौर में व्यक्तिगत सुरक्षा कैसे करें आदि बिन्दुओं पर इन तीन दिनों में युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटी और फेसबुक के इस हाहाकारी दौर में हम आग बुझा नहीं सकते लेकिन युवतियों को फायर फाइटर तो बना ही सकते हैं। उन्होंने सेमिनार के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
जीतो महिला विंग की अध्यक्ष मधु मेहता ने सेमिनार की प्रतिभागी युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेमिनार से निश्चय ही लाभ होगा। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जीतो महिला विंग की सचिव विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया। आभार जीतो के सचिव महेन्द्र तलेसरा ने व्यक्त किया। इससे पूर्व मंगलाचरण सोनल सिंघवी ने किया। अतिथि का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ा भावना शाह, निर्मला जैन आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम में दीपक सिंघवी, लक्ष्मण शाह, मनीष गलुण्डिया सहित कई वरिष्ठ मौजूद थे।