उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण जयंति वर्ष पर आयोजित महाविद्यालय की पूर्व छात्रा संघ के दो दिवसीय सम्मेलन का महाविद्यालय के प्रागंण में समापन हुआ।
सम्मेलन में देश-विदेश की 250 पूर्व छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह के आरंभ में पूर्व छात्रासंघ की संरक्षक एवं अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला ने अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि हमारे अग्रजों का संस्थागत ढांचे के विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे आज हमारा महाविद्यालय राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित है।
विष्वविद्यालय प्रबंध मण्डल की सदस्य एवं राजस्थान साहित्यह अकादमी की पूर्व अध्यक्षा मुख्य अतिथि डॉ. अजित गुप्ता ने कहा कि पूर्व छात्रा संघ का सम्मेलन सभी सदस्यों को एक मंच पर मिलने का अवसर प्रदान करता है जहां विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा कर सकते हैं।
पूर्व छात्रासंघ के अध्यक्षा प्रो. विभा भटनागर ने एसोसिएशन के संक्षिप्त परिचय के साथ विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आज के इस विशेष दिन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प लेने के लिए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नई छात्रा संघ की कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव हुआ। प्रो. ऋतु सिंघवी अध्यक्ष, श्रीमती कूकू लिखारी उपाध्यक्ष, प्रो. सुधा बाबेल सचिव, अनिता केड़िया सहसचिव एवं वंदना अग्रवाल कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए एवं शपथ ग्रहण की। सुनिता विजयवर्गीया, दीपिका हांडा, नम्रता कंवर, अनिता कुषवाह एवं सीमा मंत्री कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्य चुने गये।
कार्यक्रम में वर्ष 1976-1980 तक की 40 पूर्व छात्राओं का बहुमान किया गया। सम्मेलन को रोचक बनाने के लिए अद्भुत खेल प्रतियोगिता पहचान कौन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम- जिसमें विद्यार्थी जीवन की झलकियों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। संचालन एवं धन्यवाद डॉ. गायत्री तिवारी ने किया।