उदयपुर। अवर लेडी ऑफ फातिमा केथेड्रल में रविवार को बिशप देवप्रसाद गणावा ने 19 बच्चों को पहली बार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पवित्र परम प्रसाद संस्कार प्रदान किया।
पल्ली पुरोहित फादर कुलरंजन निकोलस ने चर्च में उपस्थित 19 बच्चों एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया। बिशप देवप्रसाद ने कहा कि बच्चे एवं माता-पिता आपस में एक दूसरे के लिए वरदान हैं। प्रतिदिन मां-बाप दिन प्रारंभ होने पर अपने बच्चोंं को आशीर्वाद दें क्योंकि ये आशीर्वाद ईश्वर की कृपा का स्रोत है, जो उन्हें ईश्वर के प्रेम एवं समर्पण में बांधे रखता है। बच्चों ने परम प्रसाद में यीशु मसीह को ग्रहण किया और दिल में तू आजा प्रभु गीत का गान किया। बच्चों को तैयार करने में फादर मार्शल डोडियार एवं सिस्टंर एन्सिटा का योगदान रहा। रश्मि अजीत, साजू जॉर्ज एवं बर्नार्ड भूरिया ने संचालन में सहयोग किया। बिशप जोसफ पतालिल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।