गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया फहराएंगे तिरंगा
उदयपुर। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर महाराणा भूपाल स्टेडियम पर 26 जनवरी, मंगलवार को आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया राष्ट्र ध्वज फहराएंगे।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। राजकीय संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सभी को आदेश दिये गए हैं। मुख्य समारोह ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथाें ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट कर सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किये जाएंगे। समारोह में आलोक संस्थान के पंचवटी व फतहपुरा, द युनिवर्सल स्कूल के साझे में शानदार व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं संत तरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 850 से अधिक छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियों के प्रदर्शन होंगे जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, जिले में विकास की तस्वीर को मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।
मुख्य अतिथि के हाथों प्रशंसा पत्र – समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों समाजसेवा, सरकारी योजनाआें एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए जायेंगे।
सोलह प्लाटून देंगे सलामी – गणतंत्र दिवस समारोह में 16 प्लाटून्स की परेड, मार्चपास्ट की सलामी होगी जिनका नेतृत्व परेड कमाण्डर एमबीसी पुलिस निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित करेंगे।
अंतिम रिहर्सल का एडीएम ने किया अवलोकन – गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल रविवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) ओ.पी. बुनकर ने सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया और संबंधित व्यवस्था प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रिहर्सल में एनसीसी, पुलिस, स्कूली छात्र-छात्राओं ने निर्धारित गणवेश में प्रस्तुतियां दी। समारोह में विभागों के अधिकारी, समन्वयकगण मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन का जिम्मा राजेन्द्र सैन एवं श्रीमती रागिनी पानेरी को सौंपा गया है।