उदयपुर। गोवर्धनविलास में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ नौवीं कक्षा में पढ़ रही उसकी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेला गांव निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि पति से अनबन होने के कारण वह डेढ़ वर्ष से अपने पीहर बाघपुरा राजसमंद में रह रही है। विवाहिता ने बताया कि उसकी एक पुत्री नौवीं में पढ़ रही है। यह एक माह से लापता है। इस पर पता किया तो सामने आया कि हनुमान फलां में रहने वाला प्रवीण मीणा उसकी पुत्री को भगाकर कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।