उदयपुर। गोवर्धनविलास पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 40 लाख रूपए की अवैध शराब के साथ-साथ शराब की ट्रक की एस्कार्ट कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से एक ट्रक में शराब भरकर परिवहन कर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान ही यह सामने आया कि इस ट्रक के आगे एक अलग वाहन में दो युवक चल रहे है और दोनों युवक इस ट्रक की एस्कार्ट कर रहे है। इस पर पुलिस ने बलीचा में एक कार में सवार दो युवकों को रोका। इसके कुछ ही देर बाद एक ट्रक आया और इसे रूकवाया तो ट्रक चालक कुछ संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इस पर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में अवैध शराब दिखाई दी। इस पर ट्रक को थाने पर लाया गया। ट्रक में अवैध रूप से 40 लाख रूपए मूल्य की शराब भरी थी। जो हरियाणा निर्मित थी और गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब से भरे ट्रक को गुजरात में ले जाकर खड़ा करना था। पुलिस युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।