पत्रकार रमेश भटनागर एवं मोहसिन सहित 72 जनों का होगा सम्मान
उदयपुर। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर मंगलवार को आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि मुख्य समारोह ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथों ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट कर सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 72 जनों को प्रशंसा-पत्र प्रदान किये जाएंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्ले खनीय सेवाओं के लिए स्था नीय चैनल 91 न्यूंज के रमेश भटनागर एवं मोहसिन खान को सम्माओनित किया जाएगा। समारोह में आलोक संस्थान के पंचवटी व फतहपुरा, द युनिवर्सल स्कूल के साझे में शानदार व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं संत तरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 850 से अधिक छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियों के प्रदर्शन होंगे जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, जिले में विकास की तस्वीर को मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।