उदयपुर। पूज्य संत रमेशभाई ओझा ने कहा कि वनवासी राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वे राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय प्रताप कॉलोनी हिरण मगरी सेक्टर 13 स्थित राणा पूंजा जनजाति महाविद्यालयीन छात्रावास के निर्माण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने दान की महत्ता बताते हुए स्पष्ट किया कि ‘देना ही प्राप्त करना है’। इस अवसर पर उन्होंने विविध उदाहरण एवं उद्धरण के माध्यम से न केवल दान की महत्ता ही बतायी अपितु अपने भारत राष्ट्र के वनवासियों सहित प्रत्येक घटक को विकास की मुख्य धारा में आगे लाने पर भी जोर दिया। वनवासियों को अपने राष्ट्र के एक अंग के रूप में निरूपित किया।
सम्माननीय अतिथियों में लोटस ग्रुप ऑफ कंपनीज मुबंई के सतीश अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मोदी, जी.आर.इन्फा्र प्रोजेक्ट्स के प्रबन्ध निदेशक विनोद अग्रवाल, आकाश फैशन प्रिन्ट्स प्रा. लि.के निदेशक नरेश शर्मा एवं सद्विचार परिवार भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष बंशीलाल सोडानी भी मौजूद थे।
समारोह को भूपेन्द्र यादव, सतीश अग्रवाल तथा मुकेश मोदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राधिका लढ़ा ने किया। अतिथियों के उद्बोधन से पूर्व कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भगवान सहाय ने जनजाति छात्रावास के प्रारम्भ से आज तक की गतिविधियों तथा वनवासी छात्रावासियों की उपलब्धियों को बताया। प्रारम्भ में रमेश भाई ओझा के आगमन पर वनवासी वाद्ययंत्रों द्वारा उनकी अगवानी की गई तथा वनवासी छात्रावासियों ने समारोह के प्रारम्भ में ‘रूद्राष्टक’ की संगीतमय प्रस्तुति दी। बंसत को सुनने उदयपुर नगर के साथ ही डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। छात्रावास का निर्माण कार्य सपूर्णत: जन सहयोग से किया जा रहा है।