उदयपुर। प्रेस क्लब ऑफ उदयपुर (लेकसिटी प्रेस क्लब) ने हिन्दुस्तान ज़िंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक को ‘सखी’ अभियान से ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं को आत्मविश्वासी एवं सशक्त बनाने एवं ‘खुशी’ अभियान से भारत में वंचित बच्चों के प्रति आम जनता में जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘उदयपुर रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया है।
पुरस्कार 26 जनवरी को प्रेस क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में कौशिक को प्रदान किया गया। कौशिक ने हिन्दुस्तान जिंक में पद ग्रहण करने से पहले केन्द्रीय सरकार के अनेक महत्वपूर्ण अभियानों के साथ कार्य किया है। भारत सरकार के एडवरटाईजिंग एण्ड विज्युअल पब्लिसिटी निदेशालय में पदभार के साथ केन्द्र सरकार की नई आर्थिक नीति, ग्रामीण विकास, एड्स जागरूकता, टीकाकरण, बाल शिक्षा, आयकर, राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव, भारतीय स्वतंत्रता के 50 वर्ष, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, नशा विरोधी जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील सामाजिक एवं आर्थिक विषयों के प्रचार अभियान को निर्देषित कर प्रतिपादित किया है। इसके पश्चात् पवन कौशिक ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली में पहली बार फैशन कम्यूनिकेशन विभाग की शुरूआत की। इसी संस्थान में कम्यूनिकेशन विभाग में 8 वर्षों तक एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में फैशन कम्यूनिकेशन को पढाने एवं निफ्ट को नई पहचान दिलाने में सफलता प्राप्त की। कौशिक ‘मी विदिन माईसेल्फ’ पुस्तक के लेखक है तथा प्रीन्ट मीडिया में नियमित रूप से लेख प्रकाशित होते रहे हैं।