ब्रिगेडियर एसएस पाटिल को ‘विद्यापीठ शौर्य शिरोमणि अवार्ड’
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को ब्रिगेडियर एसएस पाटिल को उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं देश की सुरक्षा में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए विद्यापीठ द्वारा ‘शौर्य शिरोमणि अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल एवं कवि इकबाल सागर ने उन्हें उपरणा, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गय। उद्बोधन में ब्रिगेडियर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि इस ज्ञान की गंगा का और अधिक विस्तार करें। उन्होंने कहा कि मैंने कई विश्वविद्यालयों के आकड़े देखे है जिस तरह से बालिकाएं उच्च शिक्षा में आगे बढ़ रही है। यह उदयपुर ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। विद्यार्थियों में शोध की प्रवृत्ति खत्म नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जीवनपर्यन्त रहनी चाहिए। शिक्षा को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित करें। उन्होने युवाओं से आव्हान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनता के लिए साक्षरता, स्वास्थ्य तथा जनहित जेसे महत्वपूर्ण कार्य करे क्योंकि शिक्षा राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है। धन्यवाद रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया।