निम्न रक्तचाप होने पर भी किडनी के गंभीर रोगियों का होगा डायलिसिस
उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा वन्डर सीमेन्ट के सहयोग से गुरूवार को प्रात: पौने ग्यारह बजे इमरजेन्सी के मेडीकल आईसीयू में किडनी के उन गंभीर रोगियों के लिए डायलिसिस के लिए दस लाख की लागत वाली क्रिटिकल केयर डायलिसिस हाईटेक मशीन महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय को भेंट की जाएगी, जो रोगी नेफ्रोलाजी वार्ड तक भी डायलिसिस के लिए नहीं जा सकते है।
कार्यक्रम समन्वयक राजेश खमेसरा ने बताया कि इस मशीन के भेंट होने के बाद मुख्यत: निम्न रक्तचाप तथा कोमा वाले किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने में लाभदायक साबित होगी। इसके अलावा हॉस्पीटल को आून लाईन यूपीएस बेटरी बेकअप तथा 240 लीटर का फ्रीज भी भेंट करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिसिट्रक्ट 323 ई-2 के पूर्व प्रान्तपाल वीके लाडिया, विशिष्ट अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता व नेफ्रोलोजी वार्ड के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश बडज़ात्या होंगे। इसके अवसर लायन्स क्लब उदयपुर की अध्यक्ष किरण जैन, सचिव किशोर कोठारी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।