उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में छात्राओं के आत्मसम्मान एवं मनोबल को बढ़ाने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय तैराक सुश्री भक्ति शर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि उन्हें, उनके जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके पूर्ण उर्जा से उसे प्राप्त करने के लिये उस दिशा में शत-प्रतिशत प्रयास करने चाहिये।
आर्ट ऑफ लिविंग के युवा नेतृत्व प्रशिक्षक बैंग्लोर के जिगनेश भाई ने छात्राओं को आत्म विश्वास, एकाग्रता एवं प्रसन्नता को उनके जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी । जिससे उनको अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. शिव रतन मालू ने भक्ति शर्मा की प्रशंसा करते हुये छात्राओं को भी इसी तरह की प्रेरणा के लिये उनका उत्तसाह बढ़ाया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉं. एयू सिद्धिकी, वर्तमान मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉं. अनिला दोशी, सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अरविन्द वर्मा, कन्या छात्रावास की अधीक्षक डॉं. हेमलता शर्मा, महाविद्यालय के अन्य छात्रावासों के अधीक्षकों तथा 150 छात्राओं ने भाग लिया ।