निम्न रक्तचाप पर भी किडनी के गंभीर रोगियों का पलंग पर ही हो सकेगा डायलिसिस
उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा वन्डर सीमेन्ट के सहयोग से संभाग के सबसे बडे अस्पताल महाराणा भुपाल चिकित्सालय में इमरजेन्सी के मेडीकल आईसीयू में किडनी के उन गंभीर रोगियों एवं निम्न रक्तचाप रोगियों के लिए भी बहुउपयोगी डायलिसिस के लिए दस लाख की लागत वाली क्रिटिकल केयर डायलिसिस हाईटेक मशीन महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय को भेंट की गई, जो रोगी नेफ्रोलाजी वार्ड तक भी डायलिसिस के लिए नहीं जा सकते है।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया ने कहा कि लायंस क्लब अपनी परंपराओं को निभाते हुए सेवा के कार्य कर रहा है, इन सेवा कार्यो मे आज रोगियों की डायलसिस के लिए दी गई क्रिटिकल केयर डायलिसिस हाईटेक मशीन आज की महत्वपूर्ण कड़ी है। यह मशीन उदयपुर ही नही बल्कि पूरे मेवाड़ के लिए एक उपलिब्ध है। उन्होने कहा कि लायंस इन्टरनेशनल के 100 वर्ष और लायंस क्लब उदयपुर के 50 वर्ष पूरे होने पर हम और भी बेहतर कार्य करने की और अग्रसर है जिसकी तैयारियाँ लगातार जारी है, दुनिया के प्रसिद्ध कारेाबारियों को लायंस के सेवा कार्यो से जोडऩे लिए बात चल रही है।
विशिष्ठ अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह ने कहा कि कम ब्लड प्रेशर की परेशानी से जुझ रहे रोगियों के लिए यह अत्यन्त दुखदायी था की उन्हे बीपी कम होने पर उनका डायलिसिस नही हो पाता था, लेकिन इस अत्याधुनिक मशीन से निम्न रक्तचाप में भी रोगियों की डायलसिस इमरजेन्सी में हो पायेगी।
नेफ्रोलोजी वार्ड के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश बडज़ात्या ने मशीन के बारंे में जानकारी और उसकी अस्पताल के रोगियों की उपयोगिता के बारे मे बताते हुए कहा कि पहले आईसीयू के गंभीर मरीजो को डायलिसिस के वार्ड में लाने में काफी परेशानी होती थी वही निम्न रक्तचाप के रोगियों को डायलिसिस के लिए हायर सेंटर्स अहमदाबाद, चेन्नई भेजना पड़ता था लेकिन इस क्रिटिकल केयर डायलिसिस हाईटेक मशीन के स्थापित हो जाने से मरीजों को पलंग पर ही डायलसिस की सुविधा मिल जायेगी,साथ ही उन्हें बडें खर्चे से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हर महीने मे निम्न रक्तचाप रोगियों का डायलिसिस नहीं होने के कारण करीब सप्ताह में 2 से 3 मरीजों को हायर सेंटर्स पर भेजा जाता था जिसमें एक मरीज को 4 से 5 बार डायलसिस करना पडता था लेकिन अब ऐसे मरीजो को किडनी डायलसिस सपोर्ट यही दिया जा सकेगा।
निवर्तमान प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि लायंस क्लब का इतिहास रहा है कि सरकारी अस्पतालों मे जहां वास्तविकता मे गरीब लोग इलाज के लिए आते है उन्हे सुविधा देने के लिए क्लब द्वारा हमेशा सहयोग किया जाता है और जब रोगी लाभान्वित होते है तो लगता है कि हमारा प्रयास सफल रहा।
कार्यक्रम समन्वयक एवं रिजन चेयरमेन राजेश खमेसरा ने बताया कि इस मशीन से मुख्यत: निम्न रक्तचाप तथा कोमा वाले किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने में सुविधा मिलेगी। खमेसरा ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पीटल को ऑन लाईन यूपीएस बेटरी बेकअप तथा 240 लीटर का फ्रीज भी भेंट किया गया है। इस अवसर लायन्स क्लब उदयपुर की अध्यक्ष किरण जैन, सचिव किशोर कोठारी,कोषाध्यक्ष कीर्ति जैन, एस.एस.सोमानी,्रमुकेश तलेसरा, घनश्याम जोशी,डॉ. विनय जोशी,पियूष भ्ंासाली,राजेन्द्र शर्मा,तुलसीराम,ललित गलुण्डिया,एस.एस.माण्डावत, पूनम लाडिया,मनीष बोहती, प्रेमलता मेहता,डॉ. रोशनलाल जोधावत,राकेश जोधावत,रिजन चेयरमेन पारस हिंगड़,राजेश शर्मा,वन्डर सीमेन्ट के सिद्धार्थ सिंघवी,जाहिद खान, तथा कुणाल भंसाली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेें।