उदयपुर। दो देशों के बीच आपसी शिक्षा एवं संस्कृति के आदान-प्रदान के तहत रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय बनाये गये यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 15 देशों का 20 सदस्यीय दल राजस्थान व गुजरात की यात्रा के तहत आज उदयपुर पहुंचा, जहां उसका रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या, रोटरी क्लब उदय एवं रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा होटल सौ फीट रोड़ स्थित होटल देवांश में भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि पीडीजी निर्मल सिंघवी ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का अर्थ एक-दूसरे की संस्कृतियों का आदान-प्रदान करना है। इसी के तहत आज यह दल उदयपुर आया है। जहां भारत सहित विभिन्न देशों के युवा अपने-अपने देशों की संस्कृति एवं शैक्षिक प्रणाली से अवगत कराएंगे।
यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की समन्वयक डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट 3052 के भानू गुप्ता (अहमदाबाद) के नेतृत्व में डेनमार्क, स्पेन, ताईवान, जर्मनी, पुर्तगाल, नीदरलैंड, फ्रांस, ईजीप्ट, अर्जेटीना आदि देशों के विद्यार्थियों का ग्रुप उदयपुर आया है जिसमें 15 लडकियां व 5 लडक़े शामिल है।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दल उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगें। रोटरेक्ट सदस्यों के साथ विचार साझा किये जायेंगे तथा अपनी-अपनी संस्कृति के बारे में परिचय प्राप्त करेंगे।