उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत कर देने के विरोध में 6 छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और इस अनिवार्यता को हटाने के बाद ही भूख हड़ताल तोडऩे का निर्णय किया है।
जानकारों के अनुसार विज्ञान महाविद्यालय ने इसी वर्ष से महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा में बैठने की योग्यत 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर थी। पहले तो विद्यार्थियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही कई विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर विद्यार्थियों में घबराहट होने लगी। इसी को लेकर 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य करने के विरोध में शनिवार को विज्ञान महाविद्यालय में छह छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इनका कहना है कि इस नियम को आगामी वर्ष से लागू किया जाए और प्रथम वर्ष के छात्रों का लेट एडमिशन हुआ था। इसी कारण उन्हें छूट दी जाए।