घेर लिया था आईजी की कार को
उदयपुर। कलक्ट्रेट के बाहर सोमवार सुबह प्रदर्शन कर रहे बीएन कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आईजी की गाड़ी को घेर लिया था। यह देखकर पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा था।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने एनएसयूआई के शहर जिलाध्यक्ष सहित एनएसयूआई के नेताओं और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर छात्रसंघ चुनावी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। इसमें कामर्स कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष का नाम भी लिखवाया था। बीएन कॉलेज के छात्र सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इनका कहना था कि पूर्व अध्यएक्ष मौके पर नहीं था और उसका नाम जबरन लिखवाया गया। इस दौरान वहां पहुंची आईजी की कार को छात्रों ने घेर लिया। मौके पर भूपालपूरा थाने के जाब्तेह ने कलक्ट्रेट के जाब्ते और एमबीसी के जवानों की सहायता से छात्रों को आईजी की कार से दूर किया। इस पर छात्रों और पुलिस में विवाद हो गया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल आईजी से मिला और पूर्व अध्यिक्ष का नाम निकालने की मांग की। आईजी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।