उदयपुर। यातायात पुलिस ने 3 फरवरी को ऑटो रिक्शा आरजे 27-पीए-6778 के चालक शरीफ मोहम्मद को सूरजपोल चौराहे के आगे ज्योति होटल के पास ऑटो सहित रोक ’’बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने‘‘ पर मोटर वाहन अधिनियम कानून की अवहेलना के आधार पर सौ रूपये का चालान बना ऑटो रिक्शा चालक से वसूले।
माकपा शहर सचिव व पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने कहा कि जिला प्रशासन को स्मार्ट सिटी बनाने की इतनी जल्दी है कि उनकी नजर में स्मार्ट सिटी की राह में रोडा बन रहे ऑटो चालकों को हेलमेट पहनाने पर उतारू हैं। सिंघवी ने कहा कि यातायात पुलिस ऑटो चालकों एवं ठेला चालकों को गाली गलौज कर अपमानित करती है और कई बार मारपीट करने पर भी उतारू हो जाती है। जब कोई व्यक्ति पुलिस के इस व्यवहार पर सवाल उठाता है तो वह यातायात पुलिसकर्मी एवं अधिकारी उस ऑटो चालक पर नाम बताने से इन्कार, नो पार्किंग पर वाहन रोकना, आदेशों की अवहेलना, दस्तावेज बताने से इन्कार करना आदि की टिप्पणी चालान पर लिख कर चालान बना देते है।