उदयपुर। हाथीपोल में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ दो प्लॉटों का सौदा कर पैसे प्राप्त कर लाखों रूपए हड़पकर रजिस्ट्री नहीं करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार टेकरी निवासी प्रवीण शर्मा ने राजेश चित्तौड़ा निवासी सेक्टर 11 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया राजेश ने उसे मावली में एक प्लानिंग बताई थी और इस प्लानिंग में उसने एक भूखण्ड खरीदा था। जिसके एवज में 3 लाख 82 हजार रूपए दिए थे। बाद में उसके भाई रमेश शर्मा ने भी एक भूखण्ड का सौदा 3 लाख 81 हजार रूपए में किए और 1 लाख 51 हजार रूपए दिए। मावली में आवासीय निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त करने के लिए गए तो सामने आया कि जिन भूखण्डों का सौदा किया है वह जमीन किसी ओर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।