उदयपुर। सुंदर देवी कोठारी मेमोरियल चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट एवं कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड इंजीनियरिंग द्वारा खान विभाग राजस्थान सरकार, अणुव्रत समिति, महावीर इंटरनेशनल, माइनिंग इंजीनियर्स एशोसीएसन ऑफ इंडिया एवं सेठ जुगलकिशोर सरस्वती देवी चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ बुधवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सीटीएई कॉन्फ्रेंस हाल में रक्तदान शिविर होगा।
शिविर के मुख्य संयोजक ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी ने बताया कि शिविर का उदघाटन निदेशक खान विभाग राजस्थान सरकार डी एस मारू, ग्लोबल ज़िंक प्रेसिडेंट हिंदुस्तान ज़िंक अखिलेश जोशी, पर्यावरण समिति के अध्यक्ष एसएस राठौड़, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव एवं सीटीएई डीन बीपी नंदवाना करेंगे। शिविर के मुख्य प्रायोजक हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड हे। रक्त एकत्र करने का कार्य राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा किया जायगा।