हिन्दुस्तान जिंक़ के सौजन्य से ‘‘वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल‘‘ का आगाज़ 13 से
स्मार्ट सिटी के लिये मील का पत्थर साबित होगा ‘वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल‘
उदयपुर। देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में ख्यातनाम लेकसिटी उदयपुर ‘वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल‘ के आयोजन से अन्तर्राष्ट्रीय संगीत प्रेमियों में अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब हो सकेगा।
ये विचार हिन्दुस्तान जिंक़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने शुक्रवार को हिन्दुस्तान जिंक़ में आयोजित प्रेस वार्ता में व्यिक्तश किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा उदयपुर को इस प्रकार के आयोजन की मेजबानी का अवसर देना गौरव की बात है जिसमें हिन्दुस्तान जिंक की भागीदारी महत्वपूर्ण हैं। यह आयोजन जिसमें देश-विदेश के संगीत प्रेमी और सैलानी हिस्सा लेने वाले हैं। हमारे उदयपुर शहर को विश्वम मानचित्र पर इस तरह के आयोजन के लिये अंकित करेगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रदेश को भी इसका लाभ होगा। देष में पहली बार संगीत के अन्तर्राष्ट्रीय दिग्गजों के यहाँ जुटने और प्रस्तुतियों से विश्वष विरासत उदयपुर षहर जो कि अब स्मार्ट सिटी में शामिल है एक नया मुकाम हासिल करेगा ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर की शान यहां की झीलें है जिनका सरंक्षण एवं रखरखाव आवश्याक है। झीलों की देखरेख के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों को आमंत्रित करना चाहिए ताकि ये वर्ष भर गुलजार रहे।
प्रेसवार्ता में हिन्दुस्तान जिंक़ के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने कहा कि ‘वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल‘‘ में आने वाले पर्यटक उदयपुर शहर की सुन्दरता और इतिहास के साथ ही यहां से अच्छी यादें और छवि लेकर जाएं। इसके लिए प्रत्येक शहरवासी का ये उत्तरदायित्व है कि वह स्वच्छता और सद्व्यवहार के साथ ही अतिथी देवो भवः की परम्परा को निभाएं।
हिन्दुस्तान जिंक़ के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक हमेशा सरकार के साथ मिल कर इस प्रकार के आयोजनों द्वारा देष और प्रदेश के विकास और सामाजिक सरोकार के लिए अग्रणी रहा है। हिन्दुस्तान जिंक़ ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्र में योगदान के साथ ही ‘वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल‘ व लेक सिटी फेस्टिवल जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी जिम्मेदार कॉरपोरेट की भूमिका निभायी है।
प्रेस वार्ता में सहर एवं वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2016 के निदेशक संजीव भार्गव ने फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रमों का ब्योरा दिया तथा बताया कि सभी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पहली बार भारत में प्रस्तुति देने आ रहे हैं। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी सुनिल दुग्गल, मुख्य वित्त अधिकारी अमिताभ गुप्ता, डायरेक्टर प्रोजेक्ट नवीन सिंघल, हेड कार्पोरेट कम्युनिकेशन पवन कौशिक उपस्थित थे।