एमएसडब्ल्यू केम्पस प्लेसमेंट शिविर शुरू
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में जयपुर कॉरपेट द्वारा केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि वर्श 2015-16 के छात्र-छात्राओं के रोजगार में चयन हेतु केम्पस शिविर का उद्घाटन जयपुर कॉरपेट कम्पनी के संजय सिंह तथा सुरेश जणवा के द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि जयपुर कॉरपेट महाविद्यालय में हर वर्श प्लेसमेंट षिविर का आयोजन करती है तथा यहां के छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है। जयपुर कॉरपेट के संजय सिंह ने अंतिम वर्श के 60 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि यह कम्पनी सालाना 400 करोड़ के टर्न ऑवर के साथ देष मे अग्रणी कॉरपेट निर्माता कम्पनी है जो देष के 26 राज्यों में कार्यरत हो कर यहां की कॉरपेट को विदेषों में निर्यात करती है। प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि कम्पनी में सोषल मोबलाईजर के पद पर चयन करने हेतु समूह चर्चा तथा साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें 6 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। आगामी दिनों में ओर भी कम्पनिया अपने प्लेसमेट षिविर का आयोजन करेगीै। उन्होने बताया कि गत वर्श महाविद्याय के छात्र छात्राए कोका कोला गालियाबाद, जिंदल स्टील वर्क बहादुरगढ, बार्क जयपुर, प्रथम राजस्थान, पिरामल फाउण्डेषन, सेवा मंदिर, जयपुर कारपेट, करूणा ट्रस्ट, अवंता फाउण्डेषन, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र, टेली परर्फोरमेंस जयपुर, निम्स विष्वविद्यालय, संगम टेक्सटाईल भीलवाडा, बिडला सीटकोटन महाराश्ट्र, आसियाना फाउण्डेषन आदि में चयन हुआ है। षिविर में डॉ. वीणा द्विवेदी, डॉ.नवल सिंह राजपूत, कृश्णकांत नाहर उपस्थित थे।