शहर के बीचों बीच जगन्नाथरायजी मंदिर में हुई चोरी
उदयपुर। जगदीश चौक स्थित जगन्नाथ राय मंदिर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने भगवान जगन्नाथराय की ठकुराईनजी की अष्टधातु की बनी वर्षों पुरानी मुख्य प्रतिमाओं के सहित चार प्रतिमाओं और लाखों रुपए के जेवर रात्रि को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
घटना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना गुस्सा जाहिर किया। सूचना पर मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस के अनुसार घंटाघर से जगदीश चौक के बीच में स्वर्णकार समाज का भगवान जगन्नाथराजी का मंदिर है। रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर के बाहर लग रहे जाली वाले गेट का ताला काट दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने हिम्मत करते हुए निज मंदिर में घुसकर भगवान जगन्नाथराजी की अष्टधातु से बनी करीब 350 वर्ष पुरानी मुख्य प्रतिमा, साथ में मौजूद इतनी ही पुरानी अष्टधातु की ठकुराईनजी की प्रतिमा के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्थापित हनुमानजी और एक ओर देवता की मूर्ति चोरी कर ली। इसके साथ ही चोरों ने मंदिर में श्रृंगार के लिए रखे गए करीब 10 लाख रूपए के जेवर चुरा ले गए। 6 बजे पुजारी की मां मंदिर में पूजा करने के लिए गई और वहां ताले टूटे देखे तो उसे शंका हुई। उसने अंदर जाकर देखा तो मंदिर में से मूर्तियां गायब देखकर उसके होश उड़ गए और उसने इस बारे में तत्काल पुजारी को सूचना दी। सूचना पर पुजारी आया और स्थिति को देखकर भागते हुए स्वर्णकार सेवा समिति के अध्यक्ष गोविन्दलाल के पास गया और इस स्थिति को बताया। सूचना पर स्वर्णकार समाज संस्था के अध्यक्ष घनश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष विष्णु सोनी और महामंत्री अनुराधा सोनी भी मौके पर आए। मंदिर में से प्रमुख प्रतिमाओं की चोरी की जानकारी पर धीरे-धीरे करते हुए काफी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुरा महत्व की प्राचीन मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी पर मौके पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण आए और मौका-मुआयना किया। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। डिप्टी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल भी मौके पर आए। अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गोयल ने थानाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।