विद्यापीठ होम्योपैथी चिकित्सा लय के ‘‘रिदम-2016’ में पहले दिन राजस्थानी एवं पंजाबी प्रस्तुतियां
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से बुधवार को प्रतापनगर स्थित एमएसडब्ल्यू के सभागार में वार्षिकोत्सव ‘रिदम-2016’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी ने किया।
खराड़ी ने भावी चिकित्सकों का आव्हान किया कि वे गांवो में जाकर वहां के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करें। उन्होंने कहा कि रोगियों की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है तथा उनके मुंह से निकलने वाली दुआ व्यक्ति के जीवन बहुत अधिक महत्व रखती है। उन्होने कहा कि आज भी सुदूर गांवों में चिकित्सकों की बहुत कमी है। संचालन डॉ. अजिता रानी डॉ. कीर्ति ने किया। धन्यवाद संतोष लाम्बा ने दिया। रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. मंजू मांडोत भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिताएं : आयोजन सचिव डॉ. लिलि जैन ने बताया कि समारेाह के पहले दिन छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एकल डांस, समूह डांस, सोलो सांग, अन्याया गक्षरी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं के डांग के दौरान छात्रों द्वारा हुटिंग की गई एवं जम कर समारोह का मजा लिया।
आयोजन : डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि वार्षिकोत्सव का समापन गुरूवार शाम 5 बजे प्रतापनगर स्थित एमएसडब्ल्यू प्रांगण में किया जाएगा। मुख्य अतिथि आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महावीर खराड़ी होंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंगे।