वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का कार्यक्रम
उदयपुर। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कुरेश बम्बोरा ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता आज भी अत्यावश्यक है। कई लोग सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर किसी को बताने से घबराते हैं लेकिन यह आज आम हो चला है। आपको जब भी कैंसर सम्बन्धी कुछ भी समस्या हो, तुरंत कैंसर विशेषज्ञ को बताएं ताकि उसका समय पर ही उपचार हो जाए।
वे वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग की ओर से योग सेवा समिति के कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवेश में लोगों को पता चलेगा तो क्या कहेंगे जैसी बातें अब गए जमाने की हो गई। पहली और दूसरी स्टेज में ही पकड़ में आ जाने पर कैंसर सिर्फ सर्जरी से ही समाप्त किया जा सकता है। तीसरी और चौथी स्टेज में जाने पर कीमो और रेडियेशन की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में मुख्य रूप् से तीन तरह के मुंह का, प्रोस्टेट और फेफड़ों के कैंसर पाए जाते हैं। यदि मुंह में कोई छाला हो गया है और वह 15 दिन से अधिक रह गया है, मुंह से गंदी बदबू आती है, दांत गिरने लगते हैं, मुंह में सफेद झिल्ली दिखती है, मुंह का खुलना कम हो गया है, थूक में खून आता है अथवा वजन घट या बढ़ रहा है तो आपको तुरंत प्रभाव से कैंसर विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। ठीक इसी प्रकार महिलाओं में ब्रेस्ट, सर्वाइकल और बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पाया जाता है। सभी का इलाज संभव है। हर तरह की गांठ कैंसर की नहीं हो सकती लेकिन जांच कराने में पीछे नहीं रहना चाहिए।
इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल दक ने सभी सदस्यों को योग, प्राणायाम, भ्रामरी करवाते हुए कहा कि प्रतिदिन पन्द्रह मिनट अवश्य ये अभ्यास करें। सोचें कि हमें ये जीवन मिला है तो इसकी उद्देश्य पूर्ति करें। सिर्फ खाने और सोने के अलावा समाज और राष्ट्र के लिए भी कुछ करें। कार्यक्रम में लाइफ टाइम सदस्य बनने वाले सदस्यों का माल्यार्पण कर उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस माह में जन्मदिन अथवा विवाह की वर्षगांठ वाले सदस्यों गिरिजा मेहता, एसएल बोराणा, शकुंतला सिंघवी, सुरेन्द्र दशरड़ा, एमएल मेहता, मंजू आदि का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।