जनप्रतिनिधियों का होगा घेराव, मेवाड़-वागड़ हाईकोट बैंच संघर्ष समिति की बैठक
उदयपुर। मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैच संघर्ष समिति की बैठक संयोजक शान्तिलाल चपलोत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आन्दोलन को लेकर आगामी रणनीति तय कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये।
महासचिव अरूण व्यास ने बताया कि बैठक में राज्य की मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुंधरा राजे के उदयपुर प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात नही कर पाने तथा उनकी राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापना की मांग का ज्ञापन नहीे लेने एवं मांग को दरकिनार कर देने लेने पर कडे शब्दों में निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा इस मांग को लेकर घोषणा करने वाले गृहमन्त्री गुलाबचन्द कटारिया के अब इस मुददे पर मौन रहने को लेकर निन्दा की गई और समिति की ओर से जनप्रतिनिधियों के घेराव करने संबंधी निर्णय लिया गया।