चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा
उदयपुर। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने अपने उदयपुर दौरे में कहा कि केन्द्र सरकार ने उदयपुर की आरएनटी मेडिकल कॉलेज के लिए 200 करोड़ रूपए की लागत से न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोग्राफी, प्लास्टिक सर्जरी यूनिट का निर्माण करवाया जाएगा और मशीनों की स्थापना की जाएगी। इन यूनिटों का निर्माण एक माह से शुरू हो जाएगा।
उदयपुर के संक्षिप्तस प्रवास पर आए चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने उदयपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए उदयपुर में सुविधाओं का पिटारा खोल दिया। राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के विस्तार के लिए 200 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है, जिसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोग्राफी, प्लास्टिक सर्जरी यूनिट के निर्माण के लिए एक माह में काम शुरू हो जाएगा।
सुपर स्पेशलिटी विंग का भी बजट पास : चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि एमबी हॉस्पीटल में सुपर स्पेशलिटी विंग के निर्माण के काम के लिए भी राज्य सरकार की ओर से हरी झण्डी मिल गई है। उन्होंने बताया कि इस विंग में विडियोईजी डिजीटल सबटेस्ट एंजियाग्राफी की मशीन को भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। जिसे राज्य सरकार के सामने पेश किया जाएगा।