उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल की ओर से शनिवार सुबह 9 से 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं रक्तदान शिविर गोगुन्दा में होगा।
शिविर संयोजक डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं दन्त रोग विशेषज्ञ मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे। पीएमसीएच कॉलेज के डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर कैन्सर, टीबी जैसी बीमारी से बचाव के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के सामाजिक चिकित्सा एवं विज्ञान विभाग की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में संस्थान के 150 मेडिकल के विद्यार्थी भाग लेंगे। शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी एवं उनकी टीम भी सहयोग देगी।