उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग क्षेत्रीय कार्यालय के साझे में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्या में 26 से 28 फरवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार 26 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के सानिध्य में उदघाटन समारोह के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रमों को प्रारम्भ किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विद्यालयी एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राये कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग कि विभिन्न छह प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक विज्ञान महाविद्यालय के प्रो. जाफरी के अनुसार 26 को क्विज, वाद-विवाद एवं कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षा, 27 फरवरी को पोस्टर निर्माण, निबन्ध प्रतियोगिता के साथ-साथ विज्ञान के खगोलीय चमत्कारों का प्रदर्शन किया जाएगा। 28 फरवरी को मॉडल प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के साथ समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग क्षैत्रीय कार्यालय परियोजना अधिकारी मनीष जैन ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं केरियर मार्गदर्शन हेतु पेसीफिक विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पोस्टर एवं अन्य सामग्री द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालयों में लगाातार सम्पर्क किया जा रहा है। पेसिफिक के लाइजिंग अधिकारी खेल शंकर व्यास ने भी छात्र-छात्राओं के अधिक से अधिक संभागित्व के लिये संस्था प्रधानों से सम्पर्क किया है।