टेक्नो एनजेआर में संगोष्ठी में देश भर से आएंगे युवा संस्थापक
उदयपुर। आईआईएम अहमदाबाद समर्थित द इंडियन आईरिस व टेक्नो इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के साझे में स्टार्टअप इंडिया गोष्ठी एवं स्टार्टअप इंडिया मोटर साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रैली शनिवार सुबह कलड़वास स्थित टेक्नो इंडिया कॉलेज कैम्पस से 8.30 बजे रवाना होगी। इस अवसर पर ज्वाइन आर एप भी लांच किया जाएगा।
कॉलेज के निदेशक आरएस व्यास ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप सम्बन्धी सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना है। मोटर साइकिल यात्रा में हार्ले डेविडसन और रॉयल एनफील्ड जैसी कई बाइक पर सवार होकर उदयपुर की सभी तहसीलों के युवाओं से रूबरू होंगे। यह यात्रा कलडवास से शुरू होकर उदयपुर शहर, डबोक, मावली, वल्लभनगर, भिंडर, कानोड़, धरियावद, सलूम्बर, सराड़ा, सेमारी, ऋषभदेव, खेरवाड़ा, फलासिया, झाड़ोल होते हुए गोगुन्दा में समाप्त होगी।
स्टार्टअप गोष्टी में कई युवा स्टार्टअप संस्थापक अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में आइआइटी रुड़की से ललित मंगल (संस्थापक कॉमनफ्लोर), प्रसून गुप्ता (संस्थापक-सात्विको) एवं आरती गिल (संस्थापक फिटसर्किल), ट्रिपलआईटी बंगलुरु से नितिन टेलर (संस्थापक सर्व हैप्पिनेस फाउंडेशन एवं टेडेक्स एवं साहित्य सिन्धु (संस्थांपक द इंडियन आईरिस), आईआईटी दिल्ली से रवि सोनी (सस्थापक ओब्ज़र्व), गौरव मंत्री (संथापक साइनेप्टा), जूही राय (मशहूर लेखक) एवं आईआईएम अहमदाबाद से नारायण सिंह राव (संस्थापक द इंडियन आईरिस) जैसे जुझारू स्टार्टअप संस्थापक उदयपुर के उत्साहित युवाओं को कठिन मार्ग चुनने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसी कार्यक्रम में द इंडियन आईरिस द्वारा बनाई गई एक मोबाइल एप्प ज्वाुइन-आर को भी बीटा लॉन्च किया जाएगा। एप्प देश के सभी गांवों में सकारात्मक चर्चा को बढ़ावा देगा और सभी सरकारी योजनाओं को लोगो तक ले जाने का कार्य करेगा। एप्प के जरिये कोई भी अपना स्टार्टअप आइडिया भी शेयर कर पायेगा. अगर आईडिया दमदार हुआ तो भारत सरकार या राज्य सरकार से सम्बंधित स्टार्टअपइंडिया नीति का लाभ और फंडिंग भी मिल सकती है। यह एप्प 27 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।