उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के शनिवार सुबह 9 से 3 बजे तक गोगुन्दा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं रक्तदान शिविर में लगभग 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर संयोजक डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ. एमएस बोल्या, सर्जन डॉ. एसएम दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संचिता दशोरा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गोरवाडा, शिशु रोग विषेषज्ञ,एवं दन्त रोग विषेषज्ञ ने मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। मरीजों की, हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांचें निशुल्क की गई साथ ही दवाईयां भी वितरित की गई।
पीएमसीएच कॉलेज के डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि शिविर का उदघाटन पेसिफिक मेडीकल विश्वकविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल एवं नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर कैन्सर, टीबी जैसी बीमारी से बचाव के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के सामाजिक चिकित्सा एवं विज्ञान विभाग की ओर से गोगुन्दा कस्बे में एमबीबीएस प्रथम बर्ष के 150 विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इस चिकित्सा शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी एवं उनकी टीम ने सहयोग दिया।