उदयपुर। डबोक थाना पुलिस ने एक फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रहे चंदन के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मधुफलां स्थित एक फार्म हाउस में चंदन की लकडिय़ों को काटने की जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश दी और इन युवकों को पकडऩे का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चारों वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन युवकों को पकड़ा और थाने पर लेकर आए। जहां पर पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम नदीम मोहम्मद निवासी कालका माता रोड़, मोहम्मद अशरफ निवासी लौहार कॉलोनी आयड़, धर्मा गमेती और थावरा गमेती निवासी पीपलवास होना बताया। पुलिस ने मौके से करीब पौन तीन क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त फार्म हाउस आयड़ निवासी इम्तियाज का है। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक को पकडऩे के लिए दबिश दी तो वह भी अपने घर से गायब मिला।