उदयपुर। अरावली हॉस्पिटल ने उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के साथ मिलकर राजस्थान महिला विद्यालय में आज एक बहुउद्देश्यीय वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों के 253 रोगियों की जांच कर उचित सलाह दी दी।
अरावली हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ.आनन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एलकेभटनागर, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कवंरानी, डॉ. एएल सालवी, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा व डॉ. उस्मान खान, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशान्त जोशी, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. संदीप जैन ने सेवायें दी।
अरावली हॉस्पिटल के ग्रुप जनरल मैनेजर जगत मेहता ने बताया कि शिविर में सभी चिकित्सकों ने 253 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। हॉस्पिटल की ओर से सभी रोगियों के लिए रियायती दर पर फुल बॉडी चेकअप भी किया गया जिसे लिपिड प्रोफाइल, लीवर फंक्शनल टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, केलशियम, थॉयराईड, वीएलटी सहित अनेक जांचें शामिल थी।