उदयपुर। पेसिफिक विष्वविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2016 26 से 28 फरवरी तक पेसिफिक प्रांगण में मनाया गया।
इसीके अन्तर्गत 27 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्षनी व वैज्ञानिक प्रो एसएनए जाफरी द्वारा विद्यार्थियों को स्टेरेलियम के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न ग्रहों की जानकारी व दिन में तारे दिखायें जिसको देखने की विद्यार्थियों में बहुत जिज्ञासा थी। विभिन्न नामी वैज्ञानिकों द्वारा रमण प्रभाव व लिक्विड नाइट्रोजन के प्रयोग बताए गए। मनीष जैन (प्रोजेक्ट इनचार्ज) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान द्वारा निरीक्षण किया गय। विभिन्न स्कुलो तथा महाविद्यालयों द्वारा करीब 500 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों को प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने धन्यवाद दिया। रजिस्टार शरद कोठारी ने सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।