तात्कालिक लाभ नहीं, औसत बजट
उदयपुर। लोकसभा में वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा सोमवार को प्रस्तुत आम बजट को जहां विशेषज्ञ ग्रामीण अर्थव्यतवस्थाज मजबूत के परिप्रेक्ष्य में अच्छा तथा औसत मिला-जुला बता रहे हैं वहीं कांग्रेस ने इसे दिशाहीन और निराशाजनक बताया है। भाजपा ने इसे आम आदमी का बजट बताते हुए सराहना की है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, कौशल नागदा ने बजट को हवाई वायदों एवं लोक लुभावन बताते हुए कहा कि घोषणाओं को पूरा करने का कोई रोड मेप नहीं बताया गया। सरकार को अपनी छवि बचाने के लिए बजट में बार-बार किसान गरीब एवं गांव पर जोर देना पडा। पिछले साल 6 करोड़ टायलेट के स्थान पर 62 लाख ही बन सके। गरीबों व दलितों को रोजगार के अवसर और उनकी कमाई बढाने के कोई उपाय नहीं किए गए।
सीए निर्मल सिंघवी ने बताया कि राजकोषीय घाटे को 3.5% तक करने, राजस्व घाटे को 2.5% तक करने का लक्ष्य, प्रत्यक्ष कर में केवल 5 लाख तक की आय वाले व्यक्तिगत करदाताओ को धारा 87A के तहत 3 हजार की अतिरिक्त कर छुट दी गई है वहीं 1 करोड़ से अधिक आय वाले करदाताओ पर अधिभार की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गयी है। उद्योग जगत की अपेक्षा के अनुरूप कोई लाभ नहीं दिया गया। नई स्वैच्छिक आय घोषणा स्कीम के तहत अघोषित आय का 45% कुल कर व शास्ति भरकर कोई भी निवासी अपनी आय/सम्पति की घोषणा कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों पर 35984 करोड़ खर्च करने, सम्पूर्ण देश में मई 2018 तक बिजली लाने, किसानो को 9000 करोड़ का कर्ज देने का प्रस्ताव रख ग्रामीण विकास को बढावा है, जो स्वागत योग्य है ।
चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि बजट से विकास की नयी सोच को दिशा दी है, जिसमें कृषि, ग्रामीण विकास, स्वच्छता, विवादों के सुलझाने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। भ्रष्टाचार को कम करने के लिए डिजिटलाइजेशन का उपयेाग किया है। हाउसिंग क्षेत्र के विकास के लिए आयकर की धारा 80 जी में 36000 की बढ़ोतरी एवं ब्याज की छूट में रूपये 50000 की बढ़ोतरी स्वागत योग्य है। बड़े शेयर होल्डर पर डिविडेंट कर लगाकर सामाजिक समानता लाने का प्रयास किया है।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोशनलाल जैन, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने भारत के नव निर्माण का बजट बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बजट में गरीब आम जनता व किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए आधारभूत सरंचना के दीर्घकालीन ठोस विकास का ध्यान रखा है और भारतवर्ष को नई उंचाईयों पर लेजाने के लिये उत्कृष्ट रोडमैप तैयार किया है जिसके लिये वह बधाई के पात्र हैं।